दिल्ली: ‘टिल्लू ताजपुरिया गैंग’ का सक्रिय सदस्य ‘अक्कू’ धरा गया, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन में अलीपुर SHO संजीव कुमार, SI दीपक, कांस्टेबल अंकित व अभिषेक की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘टिल्लू ताजपुरिया गैंग’ के सक्रिय सदस्य शातिर अपराधी ‘अक्कू’ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी से कंट्री पिस्टल के अलावा एक चोरी की बाइक की बरामदगी हुई है।

डीसीपी राजीव रंजन

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, तेज-तर्रार कांस्टेबल अंकित व जांबाज कांस्टेबल अभिषेक शामिल थे।

ACP विवेक भगत

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 22 वर्षीय अक्षय उर्फ अक्कू, पुत्र राजकुमार, निवासी मकान नंबर 1175, अलीपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार

उपर्युक्त आरोपी को इलाके से चोरी की बाइक पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह अवैध आर्म्स के साथ कहीं जा रहा था।

अपराधी(टीशर्ट में)

गिरफ्तार अपराधी ‘टिल्लू ताजपुरिया गैंग’ का प्रमुख सदस्य बताया जाता है। यह हाल में ही जेल से बाहर आया था। वहीं इसपर 5 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।