दिल्ली: डेढ़ करोड़ की गांजा की बरामदगी के साथ अन्तर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, द्वारका डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन में AATS इंचार्ज कमलेश कुमार, SI विकास यादव, सरोज, ASI रणधीर सिंह, HC जितेंद्र, सोनू, CT परविंदर व राजबीर की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड सहित तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से डेढ़ करोड़ की कीमत की गांजा की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP विजय सिंह

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर विकास यादव के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में महिला सब इंस्पेक्टर सरोज, थानेदार रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, सोनू, कांस्टेबल परविंदर व राजबीर शामिल थे।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 45 वर्षीय राकेश दहिया, पुत्र होशियार सिंह, निवासी VPO रोहना, थाना खरखोदा, जिला सोनीपत (हरियाणा), 27 वर्षीय कृष्ण, पुत्र जगमिंदर, निवासी गांव थारू, थाना सोनीपत सदर, जिला सोनीपत (हरियाणा) और 23 वर्षीय अमन, पुत्र समुंदर सिंह, निवासी मकान नंबर 332/21, शास्त्री नगर, लधोत रोड, कृष्णा टेंट हाउस वाली गली, रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

आरोपियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे राकेश दहिया व कृष्ण पर पहले से दिल्ली एनसीआर के अलावा निकटवर्ती राज्यों में कई मामले दर्ज हैं।
नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार आरोपियों से तस्करी में इस्तेमाल एक ट्रक के अलावा उत्तम गुणवत्ता वाली 210 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपया बतायी जाती है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।