दिल्ली: ‘दिल्ली कैंट सनसनीखेज लूटकांड’ में संलिप्त चार शातिर लुटेरे धरे गए, SWD ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन व स्पेशल स्टाफ(SWD) के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों राजधानी के दिल्ली कैंट इलाके में घटित सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा करते हुए वारदात में संलिप्त चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों से एक कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल एक मारुति रिट्ज कार, लूट की 9 हजार सऊदी रियाल, एक मोबाइल फोन व एक ट्राली बैग (कपड़े सहित) की बरामदगी के साथ, इनसे कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

बरामद समान के साथ पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा स्पेशल स्टाफ (SWD) के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, संदीप कुमार, अनुज, थानेदार कृष्ण, हेड कांस्टेबल विकास, योगेंद्र, सतीश, बलराम, कांस्टेबल नवीन, अनिल, राहुल, अशुदेव व रविंद्र शामिल थे।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान अमरीक उर्फ रिंकू, पुत्र जीवन सिंह, निवासी मकान नंबर बी-35, हुकम विहार, चंदर विहार, निलोठि एक्सटेंशन (दिल्ली), गुरनाम सिंह, पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी मकान नंबर ई-25, शिव विहार, निलोठि एक्सटेंशन (दिल्ली), गुरमुख सिंह, पुत्र पुत्र सूरज सिंह, निवासी मकान नंबर सी-33, चंदर विहार, निलोठि एक्सटेंशन (दिल्ली) और मनवीर सिंह उर्फ डिम्पी, पुत्र दलीप सिंह, निवासी मकान नंबर सी-33, चंदर विहार, निलोठि एक्सटेंशन (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP अभिनेन्द्र जैन

बता दें कि यह वही अपराधी हैं, जिन्होंने 22 अप्रैल को दिल्ली कैंट इलाके में पिस्टल की नोक पर गौरव धीमान नामक शख्स को लूट लिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।