दिल्ली: दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार शातिर अपराधी इमरान से आधा दर्जन मामले खुले, वसंत कुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार के निर्देशन व कापसहेड़ा थाने के SHO अनिल मलिक के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शातिर अपराधी इमरान को उसके दो अन्य गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी से आधा दर्जन मामलों के खुलासे के साथ, वारदात के कई सामानों की बरामदगी की खबर है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके वसंत कुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार के निर्देशन व कापसहेड़ा थाने के SHO इंस्पेक्टर अनिल मलिक के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर दीपचंद, सब इंस्पेक्टर विवेक, हेड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल नरवीर, संजय व दीपक शामिल थे। पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP नरेश कुमार

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 25 वर्षीय इमरान, पुत्र मोहम्मद यूनुस, निवासी मकान नंबर B-1026, गौतमपुरी, फेस-2, बदरपुर (दिल्ली), 30 वर्षीय विक्रम, पुत्र श्रीचंद, निवासी मकान नंबर B-1205, गौतमपुरी, फेस-2, बदरपुर (दिल्ली) व नुराइन अंसारी, पुत्र हाशिम अंसारी, निवासी निकट मच्छी मार्किट, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है।
खतरनाक अपराधी इमरान पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।