दिल्ली: पाक से अफगानिस्तान के रास्ते भारत मे ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट के खुलासे/सप्लायर की गिरफ्तारी से 20 करोड़ की ‘हेरोइन’ बरामद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश व दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान के रास्ते भारत मे ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए उत्तम गुणवत्ता वाली चार किलो से ज्यादा ‘हेरोइन’ की बरामदगी की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्टीय मार्किट में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देशन, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन तथा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (NDR) के ACP उमेश बड़थ्वाल के निर्देशन में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर की पहचान अफगानी नागरिक 22 वर्षीय वहीदुल्लाह, पुत्र रहिमुल्ला के रूप में हुई है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (मेहनत रंग लाई)

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।