दिल्ली: बाजीतपुरिया गैंग का प्रमुख शॉर्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, नरेला थाने के SHO इंस्पेक्टर विनय कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राजधानी में आतंक का पर्याय बने खूंखार लुटेरा तुषिर उर्फ तुषि को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, अबतक 60 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके नरेला थाने के SHO इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अजय, हेड कांस्टेबल प्रवीण, नवीन व हृदेश शामिल थे।

आरोपी से बरामद हथियार

पकड़े गए खतरनाक अपराधी तुशांत उर्फ तुषि, पुत्र प्रमोद, निवासी गांव नांगल ठाकरान, बवाना (दिल्ली) से दो कंट्री मेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व 362 बोर की एक खाली खोखा की बरामदगी की खबर आ रही है।

SHO इंस्पेक्टर विनय कुमार(Ps नरेला)

बता दें कि गैंगस्टर राजेश बवाना व गैंगस्टर हैप्पी बाजीतपुरिया गिरोह से सक्रिय रूप से जुड़े पकड़े गए इस शातिर अपराधी की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।