नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने NIA इलाके में घटित ब्लाइंड रॉबरी केस का खुलासा करते हुए वारदात के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके NIA थाने के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राजेश, थानेदार विकास, विनोद व जांबाज कांस्टेबल दीपक शामिल थे।
पकड़े गए अपराधी की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड खतरनाक लुटेरा 26 वर्षीय सद्दाम, निवासी जे जे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि यह वही लुटेरा है, जिसने अपने साथियों के साथ 20 मार्च की रात करीब 10 बजे भोरगढ़ स्थित गंदा नाला के पास ट्रक चालक चंदन कुमार को उस समय लूट लिया था, जब वह ट्रक से सामान की डिलीवरी देने DSIDC नरेला इंडस्ट्रियल एरिया जा रहा था।
जहां तक इस अपराधी की आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं इससे कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।