दिल्ली: महेंद्रा पार्क का सनसनीखेज लूटकांड खुला, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के मार्गदर्शन में Ps महेंद्रा पार्क SHO संजय, PP आजादपुर मंडी इंचार्ज आशीष कुमार, ASI विनोद व CT सचिन की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों राजधानी के महेंद्रा पार्क इलाके में दिनदहाड़े घटित सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा करते हुए लुटे गए सामानों की बरामदगी के साथ वारदात के मास्टरमाइंड शातिर लुटेरा ‘चिद्दि’ को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के मार्गदर्शन, महेंद्रा पार्क थाने के SHO इंस्पेक्टर संजय के निर्देशन तथा Ps महेंद्रा पार्क के अधीन PP (पुलिस पोस्ट) के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार विनोद व जांबाज कांस्टेबल सचिन शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार(इंचार्ज, PP आजादपुर मंडी)

पकड़े गए लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 22 वर्षीय भोला उर्फ चिद्दि, पुत्र प्रभु दयाल, निवासी झुग्गी नंबर डी-142, TPC सेंटर, आजादपुर (दिल्ली) और 22 वर्षीय सूरज, पुत्र पप्पू, निवासी मकान नंबर N-39/C/201, सराय पीपल थला (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

पकड़े गए अपराधियों पर पहले से भी मामले दर्ज हैं, ऐसी खबर आ रही है। इसके अलावा इनसे कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी है।
बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 11 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे सरेआम दिन-दहाड़े Ps महेंद्रा पार्क इलाके में 55 वर्षीय एक शख्स सतीश कुमार पर जानलेवा हमला कर उन्हें उस समय लूट लिया था, जब वह किसी काम से आजादपुर मंडी जा रहे थे। इस मामले में आरोपियों से लुटे गए सामानों के साथ, वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी भी हो गई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।