दिल्ली विश्वविधायलय में 10 सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी

सी. एस. आर रिसर्च फाउंडेशन एवं दिल्ली विश्वविधायलय छात्र संघ, ऐ. बी .वी.पी. और ओ. एन. जी. सी के संयुक्त प्रयास से आगामी 22 जनवरी को दिल्ली विश्वविधायलय के 10 महाविद्यालय में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन “मिशन AAA” के अंतरगत लगाई जा रही है I “मिशन AAA” महिलाओ में सेनेटरी नेपकिन के प्रति जागरूकता, उपलब्ध्ता एवं समर्थय्ता के माध्यम से महिला स्वच्छता, स्वास्य्थ, लैंगिक सम्वेदनशीलता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है I

डूसू सचिव महामेधा नागर ने बताया आगामी 22 जनवरी को दिल्ली विश्वविधायलय छात्र संघ एक वीमेन मैराथन (Women Marathon) का आयोजन करने जा रहा है I साथ ही इस अवसर पर सुप्रिसद्ध अभिनेता अक्षय कुमार जो की आने वाली फिल्म पैडमैन के हीरो है सी. एस. आर रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क दी जा रही 10 सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनो का अनावरण करेंगे जो दिल्ली के नाॅर्थ कैंपस में आने वाले 10 काॅलेजों में स्थापित की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*