दिल्ली: साथियों के साथ धरे गए 20 वारदातों में संलिप्त शहजाद से MVT के 5 मामले खुले, द्वारका डिस्ट्रिक ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन में AATS इंचार्ज कमलेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सक्रिय ‘ऑटो-लिफ्टर गैंग’ का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों से चोरी की पांच बाइक/स्कूटी की बरामदगी के साथ, MVT के पांच मामले खुले हैं।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन व डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विकास यादव, थानेदार रणधीर, हेड कांस्टेबल सोनू, रामराय, कांस्टेबल संदीप, अरविंद व मनीष शामिल थे।

ACP विजय सिंह

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 31 वर्षीय मोहम्मद शहजाद उर्फ बंटी, पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी मकान नंबर जी-2/31ए, गली नंबर 7, विकास नगर, उत्तमनगर (दिल्ली), 23 वर्षीय कमालुद्दीन, पुत्र मासूम अली, निवासी मुल्लाजी का मकान, निकट मदीना मस्जिद, विकास नगर, उत्तमनगर (दिल्ली) और 24 वर्षीय रोहित पाल, पुत्र कैलाश पाल, निवासी मकान नंबर RZG-144, विश्वास पार्क, राजापुरी, उत्तमनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

पकड़े गए उपरोक्त अपराधियों में मोहम्मद शहजाद के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में स्नैचिंग/चोरी के 20 मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि रोहित पाल के खिलाफ स्नैचिंग/चोरी के 19 मामले पहले से विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा यह Ps बदरपुर का लिस्टेड अपराधी भी है।