दिल्ली: 12 किलोग्राम ‘चरस’ की बरामदगी के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट’ का मास्टरमाइंड धरा गया, क्राइम ब्रांच के ACP गिरीश कौशिक की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उत्तम क्वालिटी की 12 किलोग्राम ‘चरस’ की बरामदगी कर, एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। बता दें कि इतनी मात्रा में चरस की बरामदगी पिछले 10 साल में दिल्ली पुलिस द्वारा पहली बार हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (इंटर-बॉर्डर गैंग्स इन्वेस्टीगेशन स्क्वाड) के ACP गिरीश कौशिक के निर्देशन तथा महिला सब इंस्पेक्टर अनुपमा राठी व सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार रामलाल, हेड कांस्टेबल राजीव सहरावत, कांस्टेबल ओमप्रकाश, मनजीत, महेश, कुलदीप, गजानंद, दीपक, मुकेश, शशि कपूर और अरुण ठाकरान शामिल थे। मामले के खुलासे में कांस्टेबल महेश व कांस्टेबल कुलदीप की भूमिका अहम रही।
पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर की पहचान वाहिद अहमद, निवासी बीरगंज बाजार, चोपकयी, रक्सौल, पूर्वी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है।

ACP गिरीश कौशिक

पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय शातिर ड्रग्स तस्कर को राजधानी के समालखा गांव स्थित NH-8 से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह ‘चरस’ की सप्लाई किसी अन्य ड्रग्स तस्कर को देने जा रहा था।
बता दें कि यह गिरोह दिल्ली सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स डीलरों को नेपाल से चरस की सप्लाई करता था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।