दिल्ली: 7 करोड़ की हेरोइन की बरामदगी के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट’ का खुलासा, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन में Ps मोहन गार्डन SHO राजेश मौर्य की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियन सहित तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर, एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों से उत्तम क्वालिटी की ग्यारह किलो बाइस ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपया बतायी जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन, नजफगढ़ सब डिवीजन के ACP जोगिंद्र जून के निर्देशन तथा मोहन गार्डन थाने के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राम निवास, थानेदार शम्मी कपूर, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल राजेश व कांस्टेबल संदीप शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 36 वर्षीय आईगिड फ्रैंकलिन, पुत्र हनयीजीडे इन्नोसेंल, निवासी अनमर (नाइजीरिया), 27 वर्षीय गुरसेवक सिंह, पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी VPO वरिंग सूबे सिंह, जिला तरण तारण (पंजाब) और 27 वर्षीय अमृतपाल सिंह, पुत्र हरजीत सिंह, निवासी तरण तारण (पंजाब) के रूप में हुई है।
बता दें कि उपरोक्त आरोपियों में नाइजीरियन आरोपी का कोई पासपोर्ट व वीजा नही मिला है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।