दिल्ली: ATM तोड़ने वाला अन्तर्राज्यीय मेवाती गैंग का मास्टरमाइंड ‘मुब्बा’ गुर्गे के साथ गिरफ्तार, वसंतकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ATM मशीन तोड़कर रुपये चुराने वाले अन्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के मास्टरमाइंड मुबारक उर्फ मुब्बा को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनसे 2 कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल चोरी की एक कार व एटीएम मशीन तोड़ने के उपकरण की बरामदगी के साथ, कुछ मामलों के खुलासे की खबर है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, वसंतकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा कापसहेड़ा थाने के SHO इंस्पेक्टर अनिल मलिक के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दीपचंद, तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल राजकुमार व जांबाज कांस्टेबल अमरजीत शामिल थे।

ACP नरेश कुमार(सब डिवीजन, वसंतकुंज)

पकड़े गए दोनो मेवाती अपराधियों की पहचान गिरोह सरगना 27 वर्षीय मुबारक उर्फ मुब्बा, पुत्र इद्दर उर्फ इदरीश, निवासी गांव अंडरोल, थाना हथीन, जिला पलवल (हरियाणा) व 30 वर्षीय असलम, पुत्र सुल्तान, निवासी गांव अंडरोल, थाना हथीन, जिला पलवल (हरियाणा) के रूप में हुई है। इनमे अपराधी मुबारक उर्फ मुब्बा पर करीब आधा दर्जन संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।
बता दें कि यह वही मेवाती गिरोह है, जिसने दिसंबर, 19 में धौलपुर, मुरैना में तीन एटीएम तोड़कर 43 लाख की चोरी की थी।
दोनो आरोपियों को कापसहेड़ा-बिजवासन रोड से जिस समय गिरफ्तार किया गया, उस समय यह बिजवासन इलाके से चुराई गई सफेद कलर की सेंट्रो कार में एटीएम तोड़ने के लिये रेकी कर रहे थे। इनके साथ इनका एक सहयोगी शमशुद्दीन उर्फ शमशेर, निवासी गांव गुरक्षर, थाना हथीन, जिला पलवल (हरियाणा) भी था। लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब हो गया। बहरहाल पुलिस टीम सरगर्मी से इसकी तलाश में जुटी है।