पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारी इधर से उधर

बिहार में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 3 दर्जन से अधिक पदाधिकारी बदले
पटना: बिहार सरकार में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. विभिन्न जिलों के अनुमंडलों में तैनात प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. फिलहाल बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. सूत्रों की माने तो अभी और ज्यादा तबादले हो सकते हैं.

इन पदाधिकारियों का हुआ तबादला

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत शेखपुरा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण पांडे को दरभंगा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण के वरीय उपसमाहर्ता मोहम्मद उमैर को मुजफ्फरपुर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बेगूसराय के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार को लेखा प्रशासन एवं नियोजन में निदेशक, मत्स्य संसाधन विभाग के उपाधीक्षक अमिताभ सिंह को उप सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. बेतिया के जिला जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल को अपर समाहर्ता विभागीय जांच पटना, औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद को अपर समाहर्ता विभागीय जांच दरभंगा, मधुबनी के अपर समाहर्ता हरि नारायण पासवान को अपर समाहर्ता बेतिया, शेखपुरा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद बलागउद्दीन को अपर समाहर्ता विभागीय जांच गया, पटना के लेखा प्रशासन के निदेशक अवधेश राम को अपर समाहर्ता विभागीय जांच सीतामढ़ी, कैमूर के जिला परिवहन पदाधिकारी भारत भूषण प्रसाद को अपर समाहर्ता सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता तेघड़ा बेगूसराय जिला, जहानाबाद के वरीय उपसमाहर्ता इष्ट देव महादेव को भूमि सुधार उपसमाहर्ता शेरघाटी गया, रोहतास के वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार को डीसीएलआर अरेराज पूर्वी चंपारण, अरवल के वरीय उपसमाहर्ता राकेश रंजन को डीसीएलआर पूर्वी चंपारण सिकरहना अनुमंडल, गोपालगंज के वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह को डीसीएलआर नवगछिया भागलपुर, समस्तीपुर की वरीय उपसमाहर्ता मोना झा को डीसीएलआर बायसी पूर्णिया, गोपालगंज के वरीय उपसमाहर्ता देवेंद्र प्रताप शाही को डीसीएलआर डुमरांव बक्सर, लखीसराय के वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार को डीसीएलआर आरा सदर, कैमूर के वरीय उपसमाहर्ता दुष्यंत कुमार को डीसीएलआर पीरो आरा, मुंगेर के वरीय उपसमाहर्ता प्रेमकांत सूर्य को डीसीएलआर सासाराम सदर रोहतास, संजीव कुमार को बक्सर से डीसीएलआर बेनीपट्टी मधुबनी, सिवान के डीसीएलआर मोहम्मद इमरान को डीसीएलआर बगहा पश्चिमी चंपारण, अजय कुमार राय को डेहरी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से डीसीएलआर हथुआ गोपालगंज, महेश्वर प्रसाद सिंह को अररिया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से डीसीएलआर फुलपरास मधुबनी, किशनगंज के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेंद्र दास को डीसीएलआर सहरसा सदर, कहलगांव नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार को डीसीएलआर बेनीपुर दरभंगा, मधेपुरा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रवीण कुमार को डीसीएलआर महाराजगंज सिवान, रोहतास के डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार को डीसीएलआर दलसिंहसराय, रोहित कुमार को डीसीएलआर जगदीशपुर भोजपुर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बांका आदित्य कुमार झा को डीसीएलआर चकिया पूर्वी चंपारण, सारण की वरीय उपसमाहर्ता बेबी कुमारी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, गया के वरीय उपसमाहर्ता सुभाष नारायण को पटना वरीय उपसमाहर्ता, नवादा की वरीय उपसमाहर्ता डॉ अनुपमा कुमारी को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मसौढी, मोहम्मद मुस्ताक को मोतिहारी से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जहानाबाद, शिव शंकर प्रसाद को वरीय उपसमाहर्ता मुजफ्फरपुर, अमरेश कुमार को वरीय उपसमाहर्ता कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*