बिहार: इंजीनियर आशुतोष पाठक की मौत पर आक्रोश

  • नजीम/सनंत।

भागलपुर(एजेंसी)। बिहार में पुलिसिया दरिंदगी के शिकार ई.आशुतोष पाठक का मामला सुर्खियों में है।
सोशल मीडिया में इस दर्दनाक घटना की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। चर्चा के अनुसार बिहार में भागलपुर जिले के विहपुर के एक थानेदार ने किसी मामूली सी बात पर युवा ई.आशुतोष पाठक की बेरहमी से रातभर थाने में पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी।
इस हेमानियत भरी दर्दनाक घटना से जुडी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और देश भर से नाराजगी एवं गुस्से का इजहार किया जा रहा है।
आशुतोष पेशे से साफ़्टवेयर इंजीनियर था और दुर्गा पूजा में अपने परिवार के साथ मड़वा गाँव आया हुआ था। चर्चा के अनुसार दारोगा से नोंक झोंक के बाद बेरहमी से पिटाई की गयी, जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।
इस घटना से लोगों में गुस्सा इस कदर देखा जा रहा है, कि वे मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं
कुछ लोग इसे बिहार की नीतीश सरकार की बेलगाम पुलिस के रूप में भी पेश करने लगे हैं।निश्चत रूप से इस घटना का प्रभाव बिहार विधान सभा चुनाव पर पड़ेगा, इंकार नही।एल.एस।