तीन ‘उस्ताद’ चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे!

नई दिल्ली। राजधानी के मौर्य एनक्लेव थाने के तेज-तर्रार व अनुभवी सब इंस्पेक्टर संदीप श्रीवास्तव की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी गिरोह का खुलासा किया है, जिनके निशाने पर सीनियर सिटीजन थे। राजधानी में पिछले कई माह से सक्रिय यह गिरोह सीनियर सीटीजन को टारगेट कर बेहद ही शातिराना अंदाज में उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे। शिकार को तब अहसास होता, जब वह लूट चुके होते। बहरहाल पुलिस टीम ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कुछ अन्य गिरफ्तारियां हो सकती है, ऐसा बताया जा रहा है।

बहरहाल पुलिस टीम गिरफ्त में आये आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि गिरोह में शेष लोग कौन-कौन हैं और यह गिरोह अबतक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

खबर के अनुसार गिरोह ने एक सीनियर सिटीजन से 29 लाख की रकम ऐंठ ली थी। इस बाबत शिकायत मिलने सब इंस्पेक्टर संदीप श्रीवास्तव की टीम ने घटना को हर पहलुओं पर सूक्ष्मता पूर्वक पड़ताल के बाद आरोपियों को धर दबोचा। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*