नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर किजिटो इकुएज को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी से 15 लाख रुपये मूल्य की उच्च गुणवत्ता वाली ‘हेरोइन’ के अलावा, तस्करी में इस्तेमाल एक स्कूटी की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के सब इंस्पेक्टर रोहित चाहर के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, ASI राजबीर, श्यामवीर, कांस्टेबल विपिन और पवन शामिल थे।
पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर की पहचान किजिटो इकुएज, पुत्र बेंजामिन इकुएज, निवासी अम्बरा स्टेट उली, बियाफना (नाइजीरिया) के रूप में हुई है। इस आरोपी को जैतपुर स्थित लोहिया पुल के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब आरोपी ‘हेरोइन’ की सप्लाई किसी अन्य ड्रग्स तस्कर को देने जा रहा था।
खबर के अनुसार पकड़ा गया आरोपी 2018 में पर्यटन वीजा पर भारत आया था, जिसकी अवधि 2019 में समाप्त हो गई थी। फिलहाल यह अवैध रूप से भारत मे रह रहा था।
गिरफ्तार आरोपी से उच्च गुणवत्ता वाली 206 ग्राम ‘हेरोइन’ की बरामदगी हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख से ज्यादा बताई जाती है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।