नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ‘साइबर जालसाज रैकेट’ का खुलासा करते हुए गिरोह के विदेशी मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
पकड़े गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड व दस्तावेजों की बरामदगी के साथ, कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (IGIS) के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, सुभाष, महावीर सिंह, थानेदार ब्रजलाल, मुकेश, संदीप, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, धर्मराज, मिंटू और कांस्टेबल श्याम सुंदर शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए शातिर जालसाजों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड नाइजीरिया निवासी बेन अली दियारा उर्फ अबु, भारतीय मूल के 25 वर्षीय विशाल सिंह, 32 वर्षीय कमल लोहार और 31 वर्षीय सौरव के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।