दिल्ली: 24 घंटे के अंदर खुला ‘बिंदापुर ब्लाइंड मर्डर’, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में ACP विजय सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, SI दिनेश, ASI राजेश, वीरेंद्र, HC देवेंद्र, सोनू, CT विनीत व अरविंद की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर राजधानी के बिंदापुर इलाके में घटित एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

DCP शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़ा गया आरोपी एक खतरनाक अपराधी है। इसकी गिरफ्तारी से दो संगीन मामलों के खुलासे के साथ, वारदात में इस्तेमाल बटनदार चाकू व वारदात के दौरान पहने गए इसके परिधान की बरामदगी भी हो गई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP विजय सिंह

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS (ऑपरेशन जोन- 2) के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, थानेदार राजेंद्र, वीरेंद्र, हेड कांस्टेबल देवेंद्र, सोनू, कांस्टेबल विनीत और अरविंद शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

पकड़े गए हत्यारोपी की पहचान 29 वर्षीय विकास उर्फ अजय उर्फ मोटा, पुत्र बलवान, निवासी मकान नंबर 1003, जे जे कॉलोनी, पंखा रोड, उत्तमनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस दल

बता दें कि यह वही अपराधी है, जिसने 22 अप्रैल को बिंदापुर इलाके में 27 वर्षीय पंकज उर्फ निखिल नामक एक शख्स की चाकू गोदकर नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी थी। मामले का न कोई चश्मदीद था, न कोई सुराग।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।