नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ लूट/स्नैचिंग की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘तोता गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी से दो चोरी की बाइक, चोरी की 12 मोबाइल फोन व 7 हजार रुपये नक़द की बरामदगी के साथ, इनसे करीब एक दर्जन सनसनीखेज मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, पश्चिम विहार सब डिवीजन के ACP आशीष कुमार के निर्देशन व अबतक 75 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके निहाल विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर महावीर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जय भगवान, सब इंस्पेक्टर संदीप, हेड कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल देवेंद्र, अमित व सोनू शामिल थे। पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए दोनो खतरनाक अपराधियों की पहचान गिरोह सरगना 32 वर्षीय हरीश कुमार यादव उर्फ तोता, पुत्र नरेश कुमार, निवासी मकान नंबर 135बी, गांव कमरुद्दीन नगर, नांगलोई (दिल्ली) और 20 वर्षीय सूरज उर्फ सूर्या, पुत्र योगेश दत्त शर्मा, निवासी मकान नंबर 306, गली नंबर 15बी, राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन, नांगलोई (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि गिरफ्तार दोनो शातिर अपराधियों की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। हरीश 2017 में मुम्बई पुलिस द्वारा जबरन वसूली की एक मामले में गिरफ्तार हुए था। वहीं सूरज Ps नांगलोई द्वारा पहले गिरफ्तार हो चुका है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।