दिल्ली: कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अन्तर्राज्यीय गैंगस्टर्स ‘काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ के 5 शॉर्प शूटर धरे गए, स्पेशल सेल के DCP प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में ACP ललित मोहन नेगी, ह्रदय भूषण, इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी व राहुल की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के एक बड़े रियल स्टेट कारोबारी पर फायरिंग कर, उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले अन्तर्राज्यीय खूंखार गैंगस्टर्स ‘काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ के पांच खतरनाक शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
पकड़े गए अन्तर्राज्यीय अपराधियों से 9एमएम का एक पिस्टल, 7.65एमएम का दो पिस्टल और तीस जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ, Ps मोहन गार्डन का ‘रियल स्टेट कारोबारी एक्सटॉर्शन कांड’ सहित कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (लोदी कॉलोनी) के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन, ACP ललित मोहन नेगी व ACP ह्रदय भूषण के संयुक्त निर्देशन तथा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी व इंस्पेक्टर राहुल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राहुल खोखर, उमेश कुमार, राजकुमार, थानेदार ओमबीर सिंह त्यागी, नरेंद्र सिंह, राजकुमार, सत्येंद्र सिंह, बलवंत सिंह राणा, सत्यदेव राणा, हेड कांस्टेबल रविंद्र शर्मा, दीपक यादव, नवीन, अंकित त्यागी, अंकित देशवाल, ललित त्यागी, कपिलदेव यादव, मुकेश, धर्मराज, अमित यादव, कांस्टेबल ललित राठी, अवधेश तोमर और विकास यादव शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों की पहचान 23 वर्षीय सुनील कुमार मेघवाल, पुत्र श्री बैरा राम, निवासी वार्ड नंबर 22, चुंगी नंबर 6, पीपल वाली गली, हनुमानगढ़ टाउन, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान), 25 वर्षीय दीपक कश्यप, पुत्र राममेहर, निवासी मकान नंबर 2617, पट्टी पचाइया, निकट बनवारी लाल धर्मशाला, गांव झारसा, गुरुग्राम (हरियाणा), 26 वर्षीय दीपक, पुत्र श्रीप्रकाश, निवासी मकान नंबर RZ-27, बाबा हरिदास कॉलोनी, झरोदा कला (दिल्ली), 22 वर्षीय कृष्ण गोयल कश्यप, पुत्र श्री सत्यनारायण, निवासी मकान नंबर RZ-176, बाबा हरिदास कॉलोनी, झरोदा कला, थाना बाबा हरिदास नगर (दिल्ली) और 22 वर्षीय चंदरभान नायक, पुत्र श्री प्रेम कुमार, निवासी मकान सब्जी मंडी के पास, वार्ड नंबर 17, पंजाबी मोहल्ला, थाना टाउन हनुमानगढ़, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। इन आरोपियों में सुनील कुमार मेघवाल को राजस्थान के गंगा नगर इलाके से पकड़ा गया। जबकि अन्य चारों आरोपियों की गिरफ्तारी राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन से हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में अपराधी

पकड़े गए शातिर अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे चार आरोपियों पर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में रंगदारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
बता दें कि यही वही अपराधी हैं, जिन्होंने जेल में बंद अपने आका गैंगस्टर्स काला जठेड़ी व लॉरेंस बिश्नाई के कहने पर पिछले दिनों राजधानी के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में रियल स्टेट के एक बड़ी कारोबारी के दफ्तर में दाखिल होकर, भयादोहन के लिये कारोबारी के पैर में गोली मारकर उससे एक करोड़ की रंगदारी की मांग की व फरार हो गए थे। फिर इस बाबत कारोबारी के बयान Ps मोहन गार्डन में मामला दर्ज किया गया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।