नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आउटर नॉर्थ इलाके में लूटपाट, स्नैचिंग व चोरों में संलिप्त शातिर लुटेरा नवीन सहित तीन अन्य लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों से नरेला इलाके से चोरी हुई दो बाइक, एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। इसके अलावा आरोपियों से लूट, स्नैचिंग व चोरी के 20 मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन की ACP रिद्धिमा सेठ के निर्देशन तथा नरेला थाने के SHO इंस्पेक्टर महेश नारायण के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल विक्रम, इमरान व प्रदीप शामिल थे।
पकड़े गए शातिर अपराधियों की पहचान 25 वर्षीय नवीन उर्फ जोनी, पुत्र महावीर, निवासी मकान नंबर 180, गांव नांगल ठाकरान (दिल्ली), 36 वर्षीय सचिन, पुत्र सुनील, निवासी मकान नंबर 243, गांव बाजितपुर (दिल्ली), 23 वर्षीय बिलाल, पुत्र सलीम, निवासी मकान नंबर E-1616, जे जे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) और 22 वर्षीय विक्की, पुत्र मनोज, निवासी मकान नंबर E-1643, जे जे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है।
उपरोक्त अपराधियों को इलाके से दो अलग-अलग घटनाओं में गिरफ्तार किया गया, जब आरोपी वारदात के लिये अपने शिकार की तलाश में थे।
धरे गए खतरनाक अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे नवीन व सचिन पर विभिन्न थानों में लूट, स्नैचिंग व चोरी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि बिलाल पर लूट व स्नैचिंग के दो मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।