दिल्ली: दो शातिर बाइक चोरों की गिरफ्तारी से कई मामले खुले, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में ACP विजय सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, SI विकास यादव, ASI सुरेंद्र, HC सोनू, दीपक, CT विनीत व अरविंद की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन वर्चस्व’ के तहत बाइक चोरी में संलिप्त उभरते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

DCP शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए अपराधियों से राजधानी के छावला व राजौरी गार्डन इलाके से चोरी हुई दो बाइक की बरामदगी के साथ, दो मामलों का खुलासा हुआ है।

ACP विजय सिंह

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विकास यादव, थानेदार सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल सोनू, दीपक, कांस्टेबल विनीत और अरविंद शामिल थे।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

पकड़े गए अपराधियों की पहचान 22 वर्षीय मोनू कुमार, पुत्र बबली, निवासी मकान नंबर 47, राणाजी एन्क्लेव, एम एस ब्लॉक, नजफगढ़ (दिल्ली) और 22 वर्षीय मुकुंद, पुत्र दौलतराम, निवासी मकान नंबर 151, D/1, नंगली विहार एक्सटेंशन, पार्ट 1, नंगली सकरावती, नजफगढ़ (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

उपरोक्त आरोपियों को उस समय इलाके से धरा गया, जब आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए इलाके में संपर्क कर रहे थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।