दिल्ली: दर्जनों संगीन मामलों में संलिप्त एक लाख का इनामी ‘भगत तांत्रिक’ धरा गया, स्पेशल सेल के DCP प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में ACP ललित मोहन नेगी, ह्रदय भूषण, इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी व राहुल कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार व स्नैचिंग के दर्जनों मामले में संलिप्त व एक संगीन मामले में पैरोल जम्पर सजायाफ्ता के साथ बलात्कार के एक मामले में भगोड़ा घोषित एक लाख के इनामी अन्तर्राज्यीय खूंखार अपराधी सूरज उर्फ भगत तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (NDR) के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन, लोदी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के ACP ललित मोहन नेगी व ACP ह्रदय भूषण के संयुक्त निर्देशन तथा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी व इंस्पेक्टर राहुल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राहुल खोखर, उमेश कुमार, राज कुमार, थानेदार सत्येंद्र कुमार, ओमबीर सिंह त्यागी, नरेंद्र सिंह, राजकुमार, सत्येंद्र सिंह, बलवंत सिंह राणा, सत्यदेव राणा, हेड कांस्टेबल रविंद्र शर्मा, दीपक यादव, नवीन, अंकित त्यागी, अंकित देशवाल, ललित त्यागी, कपिलदेव यादव, कांस्टेबल ललित राठी, मुकेश, धर्मराज, राजवीर, अमित यादव, अवधेश तोमर और विकास यादव शामिल थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

धरे गए दुर्दांत अपराधी की पहचान 32 वर्षीय सूरज उर्फ भगत तांत्रिक, पुत्र उर्गसेन जीवन, निवासी एम सी डी कॉलोनी, समयपुर बादली (दिल्ली) के रूप में हुई है। आतंक का पर्याय बने इस शातिर अपराधी को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिला अंतर्गत मोहन नगर स्थित अर्थला गांव से गिरफ्तार किया गया है, जहां यह खुद की पहचान छिपाकर रह रहा था।

इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी (मेहनत रंग लाई)

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।