दिल्ली: कई वारदातों में संलिप्त शातिर स्नैचर सुलेमान की गिरफ्तारी से आधा दर्जन मामले खुले, उत्तरी डिस्ट्रिक्ट अंतर्गत PP इंद्रलोक के इंचार्ज राहुल रोशन, कांस्टेबल विक्रम व उमेश की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं से आतंक का पर्याय बने शातिर स्नैचर सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अपराधी पर राजधानी के विभिन्न थानों में स्नैचिंग व चोरी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी से चोरी व स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे के साथ, दो मोबाइल फोन व एक बटनदार चाकू की बरामदगी हुई है।
यह कामयाबी मिली है, उत्तरी डिस्ट्रिक्ट अंतर्गत सराय रोहिला थाने के अधीन पुलिस पोस्ट इंद्रलोक के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राहुल रोशन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल विक्रम और कांस्टेबल उमेश शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SI राहुल रोशन (कुशल नेतृत्व)

धरे गए अपराधी की पहचान सुलेमान, पुत्र वकील, निवासी झुग्गी नंबर – 8, श्याम नगर, तिलक नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।