दिल्ली: वाहन चोरी में संलिप्त अन्तर्राज्यीय ‘पवन बाजीतपुरिया गैंग’ का सरगना धरा गया, आउटर डिस्ट्रिक्ट के DCP समीर शर्मा के मार्गदर्शन में Ps मुंडका SHO गुलशन नागपाल, कांस्टेबल आशीष व कुलदीप की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। राजधानी व निकटवर्ती राज्यों में वाहन चोरी में संलिप्त अन्तर्राज्यीय ‘पवन बाजीतपुरिया गिरोह’ के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा के मार्गदर्शन तथा मुंडका थाने के SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल आशीष व कांस्टेबल कुलदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर की पहचान गिरोह सरगना 26 वर्षीय पवन उर्फ पवन बाजीतपुरिया, पुत्र नानक राम, निवासी जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है।
धरे गए आरोपी से चोरी हुई बाइक की बरामदगी के साथ, कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल (कुशल नेतृत्व)

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।