नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि अब देश में वैकल्पिक विमर्श पर गौर करने और अपनाने की जरूरत है। मनमोहन सिंह ने कहा कि कहा कि इस सरकार में किसान और नौजवान परेशान हैं तो दलितों एवं अल्पसंख्यको में असुरक्षा का माहौल है। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की पुस्तक ‘शेड्स ऑफ ट्रुथ’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ इस पुस्तक का विमोचन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टैंड-अप इंडिया’ जैसी स्कीमों का अब भी औद्योगिक बढ़त पर प्रभाव नहीं दिखता। यहां तक कि छोटे उद्यमों को भी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ से कोई लाभ नहीं हुआ। मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बेढंगे अनुपालन से भी उद्योगों को काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि देश का युवा बेसब्री से 2 करोड़ नौकरियों का इंतजार कर रहा है, जिनका वादा पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के वक्त किया था। मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले 4 साल में बेरोजगारी दर बढ़ रही है। मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों से लोग खुश नहीं है।
Leave a Reply