नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर, उनके पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, सर्जिकल ब्लेड व वारदात में इस्तेमाल एक कार की बरामदगी की है।
यह कामयाबी मिली है, GTB इन्क्लेव थाने के SHO इंस्पेक्टर अरुण कुमार के निर्देशन तथा थानेदार त्रिलोक चंद व कांस्टेबल महेश की टीम को।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान बबलू यादव, पुत्र श्री शेखर पाल, निवासी गांव सिंघवाली अहीर, जिला बागपत (उत्तरप्रदेश) और टोनी, पुत्र राजपाल, निवासी गांव सिंघवाली अहीर, जिला बागपत (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
पकड़े गए आरोपियों को कस्तूरबा नगर अंडरपास के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह दोनो आरोपी अपने अन्य साथियों के सहयोग से एक कारोबारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है।