दिल्ली पुलिस में एक आईपीएस अधिकारी सहित 21 इंस्पेक्टर के तबादले हुए हैं।
AGMUT कैडर के 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रुपिंदर कुमार का तबादला गोआ से दिल्ली किया गया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस के 21 इंस्पेक्टर इधर से उधर किये गए हैं। इनका विवरण :
94 बैच के इंस्पेक्टर राजकुमार क्राइम ब्रांच में तैनात थे। इन्हें उत्तमनगर थाने का SHO बनाया गया है।
96 बैच के इंस्पेक्टर संजय कुमार जनकपुरी थाने में इंस्पेक्टर(तफ़्तीश) के पद पर कार्यरत थे। इन्हें मुंडका थाने का SHO बनाया गया है।
96 बैच के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ATO, Ps बिंदापुर थे। इन्हें विजय विहार थाने का SHO बनाया गया है।
95 बैच के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार SHO, Ps सुभाष प्लेस थे। इनकी पोस्टिंग नार्थ जिले में की गई है।
मालवीयनगर थाने में इंस्पेक्टर, तफ़्तीश के पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर सतीश कुमार को सुभाष प्लेस थाने का SHO बनाया गया है।
96 बैच के इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह SHO, मियांवाली थे। इनकी पोस्टिंग साउथ वेस्ट जिले में क़ी गई है।
91 बैच के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को सिक्योरिटी से मियांवाली थाने का SHO बनाकर भेजा गया है।
छावला थाने के SHO इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र नई दिल्ली जिला में भेजे गए हैं।
95 बैच के इंस्पेक्टर ऐश्वीर सिंह को नार्थ ईस्ट जिले से SHO, छावला बनाकर भेजा गया है।
89 बैच के रिषपाल सिंह जनकपुरी थाने में SHO के पद पर कार्यरत थे। इन्हें सिक्योरिटी में भेजा गया है।
96 बैच के इंस्पेक्टर इंदर लाल लोदी कॉलोनी थाने में ATO के पद पर कार्यरत थे। इन्हें जनकपुरी थाने का SHO बनाया गया है।
95 बैच के इंस्पेक्टर विजय कुमार आनंद विहार थाने के SHO थे। इन्हें सातवीं बटालियन, डीएपी में भेजा गया है।
95 बैच के इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह को नार्थ जिले से आनंद विहार थाने का SHO बनाकर भेजा गया है।
इंस्पेक्टर बेगाराम को तीसरी बटालियन, डीएपी से राजा गार्डन थाने का SHO बनाया गया है।
इंस्पेक्टर भोम राम सांखला सागरपुर थाने के SHO थे। इन्हें तीसरी बटालियन, डीएपी में भेजा गया है।
ATO, Ps कीर्ति नगर इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह को सागरपुर थाने का SHO बनाया गया है।
94 बैच के इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह गांधीनगर थाने में इंस्पेक्टर, तफ़्तीश थे। इन्हें शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन का SHO बनाया गया है।
95 बैच के इंस्पेक्टर ओम दत्त वत्स हर्ष विहार थाने में ATO थे। इन्हें आजादपुर मेट्रो स्टेशन का SHO बनाया गया है।
96 बैच के इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ATO, Ps करोल बाग थे। इन्हें शालीमार बाग थाने का SHO बनाया गया है।
SHO, ps शालीमार बाग ऋषि पाल सिंह राणा को तीसरी बटालियन, डीएपी में भेजा गया है।
94 बैच के इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ATO, Ps करावलनगर थे। इन्हें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का SHO बनाया गया है।
Leave a Reply