नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के दिल्ली कैंट इलाके में स्थित बरार स्क्वायर रिंग रोड के पास अपराधियों और दिल्ली पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के तेज-तर्रार व अनुभवी सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार गोली लगने से घायल हो गए। इन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालात खतरे से बाहर बतायी जाती। अपराधी मौके से भागने में कामयाब हो गए। घटना आज देर शाम की है। स्थानीय पुलिस ने इस बाबत अज्ञात आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखी जाने तक मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी की खबर नही थी।
द्वारका जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार को बहरहाल महाराज अग्रसेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इनकी दायीं जांघ में गोली लगी है। अपराधी कार सहित मौके से भाग निकले थे। कार सवार बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के जवाब में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने भी चलाई गोली। बदमाशों में किसे गोली लगी या नही, बहरहाल इसकी पुष्टि नही हो पाई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार द्वारका जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार आज शाम अपनी टीम, जिसमें उनके अलावा आठ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, के साथ दो गाड़ियों में पिछले दिनों द्वारका इलाके में हुए एक कार रॉबरी की जांच के सिलसिले में निकले हुए थे। उसी दौरान सब इंस्पेक्टर नवीन को सूचना मिली कि घातक हथियारों से लैस चार-पांच बदमाश ग्रे कलर की स्विफ्ट कार से दिल्ली कैंट इलाके में आये हुए है। उस कार रॉबरी में इनका हाथ हो सकता है। तत्काल दबिश दी जाये, तो बदमाश पकड़ में आ जाएंगे।
सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर नवीन ने त्वरित करवाई करते हुए टीम के साथ उक्त संदिग्ध कार का पीछा किया। पुलिस टीम ने रिंग रोड स्थित आर्मी मेडिकल कॉलेज के पास संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। गोली सब इंस्पेक्टर नवीन को लगी, जिसमे वह घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। लेकिन बदमाश कार सहित भाग निकलने में कामयाब हो गए।
Leave a Reply