
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के राज में सरकार की तानाशाही चल रही है । राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम, केंद्र सरकार और रमन सिंह सरकार को लेकर कहा कि हर तरफ बस तानाशाही ही दिख रही है जो अब एक पेशा बन गई है ।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज की घटना पर गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गई है। बिलासपुर में रमन सिंह की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर बुजदिली से किए गए इस प्रहार को वहाँ की जनता सियासी जुल्म के रूप में याद रखेगी।’
बता दें, बिलासपुर में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कथित रूप से पिटाई की, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अटल श्रीवास्तव घायल हो गये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
Leave a Reply