नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर लुटेरा अमित उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल व बुराड़ी इलाके से चोरी की गई एक बाइक की बरामदगी के साथ, इससे बादली सहित कुछ अन्य जगहों के मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अबतक 100 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में कांस्टेबल दीपक, अंकित व हरीश शामिल थे।
पकड़े गए खतरनाक लुटेरे की पहचान 26 वर्षीय अमित उर्फ सोनू, पुत्र त्रिलोकनाथ, निवासी काले का मकान, पीपल चौक, सिरसपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने उपर्युक्त अपराधी को उस समय गिरफ्तार किया, जब यह चोरी की बाइक पर नरेला के भोरगढ़ की तरफ से अलीपुर की तरफ अपने किसी शिकार की तलाश में जा रहा था।
जहां तक इस अपराधी की आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।