दिल्ली: मास्टरमाइंड सहित तीन शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी से अलीपुर का सनसनीखेज लूट कांड खुला, अलीपुर थाने के SHO संजीव कुमार की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलीपुर इलाके में घटित सनसनीखेज लूट कांड का खुलासा करते हुए वारदात के मुख्य मास्टरमाइंड जयकांत उर्फ अमित को उसके दो अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से लूट की स्कूटी व पर्स की बरामदगी के साथ, कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में तीनों लुटेरे

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

डीसीपी राजीव रंजन

पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 24 वर्षीय जयकांत उर्फ अमित, पुत्र घुरण मंडल, निवासी दलिया कॉलोनी, निकट संत ज्ञानेश्वर स्कूल, अलीपुर (दिल्ली), 22 वर्षीय मोहित उर्फ बुढा, पुत्र राजू, निवासी गली नंबर 4, बडा शिव मंदिर, अलीपुर (दिल्ली) और 22 वर्षीय लक्ष्य उर्फ चीकू, पुत्र नरेश, निवासी मकान नंबर 208, होली चौक (दिल्ली) के रूप में हुई है।

ACP विवेक भगत

जहां तक उपर्युक्त तीनो लुटेरों के आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह काफी लंबी है। इनमे गिरोह सरगना जयकांत उर्फ अमित पर लूटपाट सहित अन्य करीब दो दर्जन संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।

SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार

बता दें कि यह वही अपराधी हैं, जिन्होंने 28 जून को अलीपुर इलाके में मुख्तार नामक एक शख्स पर जानलेवा हमला कर, उसकी स्कूटी, पर्स व मोबाइल फोन लूट लिए थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।