नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 11 वारदातों में संलिप्त शातिर अपराधी ‘मेंटल’ को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, बवाना सब डिवीजन के ACP मनीष लाडला के निर्देशन तथा शाहाबाद डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में आधा दर्जन अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे।
पकड़े गए अपराधी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी नरेश उर्फ राजू उर्फ मेंटल के रूप में हुई है। बता दें कि यह वही अपराधी है, जिसने 3 जून को शाहाबाद डेयरी इलाके में एक महिला पर जानलेवा हमला किया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।