नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘समयपुर बादली फायरिंग कांड’ में फरार/हत्या, हत्या का प्रयास सहित आठ संगीन मामलों में संलिप्त व दिल्ली और हरियाणा पुलिस के लिये चुनौति बने अन्तर्राज्यीय दुर्दांत अपराधी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर पवन व इंस्पेक्टर राकेश के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र, थानेदार वीरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजेश कुमार, हरि सिंह, गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल बद्री प्रसाद, राहुल कुमार, विकास व कांस्टेबल अशोक शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
धरे गए खतरनाक अपराधी की पहचान 43 वर्षीय नवीन यादव, पुत्र बलदेव, निवासी मकान नंबर 53 बी, प्रथम तल, प्लेटिनम इन्क्लेव, रोहिणी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।