
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में फरवरी, 2021 में घटित सनसनीखेज 42.70 लाख की लूटकांड का खुलासा करते हुए शातिर लुटेरा ‘शरीफ” को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी से वारदात के दौरान इस्तेमाल एक स्कूटी की बरामदगी के साथ, कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (अब Spl CP) आलोक कुमार के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के निर्देशन तथा क्राइम ब्रांच (SIU-1) के इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़ के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में SI पंकज कुमार, ASI अजय कुमार, प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, कांस्टेबल गौरव व राजेंद्र शामिल थे।
पकड़े गए खतरनाक लुटेरे की पहचान 31 वर्षीय शरीफ उर्फ फिरोज उर्फ सन्नी, पुत्र इस्लाम, निवासी मकान नंबर 234, गली नंबर 6, सनलाइट कॉलोनी, सीमापुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, लंबी है। इसपर अपहरण सहित कई मामले पहले से दर्ज हैं।

बता दें कि पकड़ा गया लुटेरा वही है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर फरवरी, 21 में Ps गांधीनगर इलाके में 42.70 लाख की सनसनीखेज लूटकांड को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।