दिल्ली: 12 घंटे के अंदर खुला ‘माल सहित ट्रक लूटकांड’, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में ACP विवेक भगत, Ps अलीपुर SHO संजीव कुमार, SI दीपक, HC विकास, अनिल, CT नवीन व सिद्धार्थ की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलीपुर थाना क्षेत्र में घटित ‘माल सहित ट्रक लूटकांड’ का खुलासा मात्र 12 घंटे के अंदर करते हुए, वारदात के मास्टरमाइंड सहित तीन अन्य लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी बृजेंद्र यादव (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर दीपक, हेड कांस्टेबल विकास, अनिल, कांस्टेबल नवीन और सिद्धार्थ शामिल थे।

ACP विवेक भगत

पकड़े गए लुटेरों में गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान 51 वर्षीय ज़मीर, पुत्र आसिम, निवासी मकान नंबर T-553, गौतमपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार

बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जो 9 नवंबर की तड़के करीब 2 बजे अलीपुर इलाके से डेनिम फैब्रिक रोल्स से भरी ट्रक लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरा

ट्रक की बरामदगी के साथ, डेनिम फैब्रिक के 12 रोल्स की बरामदगी हो गई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है