पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. रविवार को मामले पर टिप्पणी करते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि जिन राजनैतिक दलों के प्रवक्ताओं ने उनकी पिटाई और रोने का मजाक उड़ाया है, वो उन सभी लोगों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे.
गौरतलब है पप्पू यादव ने टि्वटर पर एक वीडियो शेयर करके आरोप लगाया था कि गत 6 सितंबर को सवर्ण संगठन द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान कुछ लोगों ने उनकी जाति पूछकर उन पर हमला किया था. आरोपों के मुताबिक पप्पू यादव के काफिले पर हमला तब हुआ जब वो मधुबनी में नारी बचाओ पदयात्रा निकले थे.
वहीं, बीजेपी ने पप्पू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मानहानि का दावा एक कानूनी प्रक्रिया है और उसका जबाव कानून के तहत दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पप्पू का रोना या पीटा जाना अनुसंधान का विषय है और यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामले की सच्चाई क्या है.
Leave a Reply