यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 20वें दिन दिल्ली के 5 मैदानों पर 8 मैचों का आयोजन किया गया

 भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 20वें दिन आज दिल्ली के 5 मैदानों, किशन कुंज खेल परिसर, तालकटोरा खेल परिसर, रोहिणी खेल परिसर, हरी नगर खेल परिसर एवं अशोक विहार खेल परिसर पर 8 मैचों का आयोजन किया गया।
आज हुए मैचों में रोहिणी खेल परिसर मैं मंगोलपुरी की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 105 रन बनाए जिसके जवाब में खेलने उतरी होलंबी खुर्द की टीम ने 14.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन ही बनाए और यह मैच मंगोलपुरी की टीम ने जीत लिया।  अशोक विहार खेल परिसर पर हुए रमेश नगर मंडल और डीडीए के बीच मैच में रमेश नगर ने पहले खेलते हुए 17.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 102 रन बनाए जिसके जवाब में खेलने उतरी डीडीए की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 103 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।  किशन कुंज खेल परिसर पर हुए मैच में विश्वास नगर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए और पांडव नगर के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में खेलने उतरी पांडव नगर की टीम 16.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी और यह मैच विश्वास नगर की टीम ने जीत लिया।
तालकटोरा खेल परिसर पर हुए मैच में एंड्रयूज गंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए इसके जवाब में खेलने उतरी चिराग दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी और यह मैच एंड्रयूज गंज की टीम ने 30 रन से जीत लिया।
आज हुए मैचों में युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, श्री अभय वर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक श्री विनयमणि त्रिपाठी, स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह मोंटी, जिला अध्यक्ष श्री सुमन प्रकाश शर्मा, महामंत्री श्री रमेश.शौखंदा, श्री कृष्ण गोदारा, श्री लोचन गुप्ता, श्री विवेक काबरा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुस्तफा कुरैशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*