नई दिल्ली। दिल्ली के मौसम में भले ही सर्दी ने पुरजोर दस्तक दी हो, लेकिन दिल्ली के एडवोकेट्स के बीच पूरी गहमागहमी चल रही है। हर कोई दिल्ली बार कौंसिल के चुनाव की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बीते कई महीनों से विभिन्न प्रचार माध्यमों से हर संभावित उम्मीदवार अपना प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली बार कौंसिल 2018 के चुनाव के मद्देनजर एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी बीते कई महीनों से अपने लोगों से मिल रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई दिल्ली के तमाम कोर्टस के बार एसोसिएशन के चुनाव में अपनी सक्रियता दिखाई।
युवाओं के देश में नई सोच है जरूरी
नया साल में जैसे ही दिल्ली के कोर्ट खुले हैं, एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है। कभी रोहिणी कोर्ट तो कभी साकेत कोर्ट, कभी तीस हजारी तो कभी कडकडडूमा में एडवोकेट्स के बीच नजर आते हैं। पटियाला हाउस कोर्ट में भी वह बराबर अपने चैंबर में लोगों से विचार-विमर्श करते नजर आते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नया साल है, नई सोच है, हमें युवाओं में जोश भरना है। दिल्ली बार कौंसिल में आकर अपने छोटे भाइयों के हितों के लिए कई काम करना है। कई कस्बाई शहरों से हमारे छोटे भाई एलएलबी की डिग्री लेकर दिल्ली आते हैं, साथ में बडे सपने बुनते हैं। मुझे उन नौजवान भाइयों के सपनों को सच करना है।
Leave a Reply