नई दिल्ली। नेब सराय थाने की पुलिस ने रवि गंगवाल गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। डीसीपी रोमिल बानिया के अनुसार रात में पेट्रोलिंग के दौरान एसएचओ कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल मक्खन लाल, कांस्टेबल अखिलेश और सुरेश की टीम ने पीको फैक्ट्री कृष्णा पार्क एरिया में एक युवक को पकड़ा।जिसकी पहचान आशीष उर्फ अन्नू के रूप में हुई, जो तिगडी का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह इलाके में रवि गंगवाल गैंग की दहशत व दबदबे के लिए पिस्टल से फायर करने जा रहा था I इस मामले में थाना नेब सराय में एफआईआर दर्ज कर के उसे गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी 2017 में डकैती की योजना बनाते हुए अपने साथियों के साथ थाना सूरजकुंड, फरीदाबाद से गिरफ्तार हुआ था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर छोटा था।
Leave a Reply