दिल्ली: शागिर्द के साथ धरे गए दुर्दांत लुटेरा ‘कालिया’ से खुले कई मामले, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP जितेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन मे Ps आदर्श नगर SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र जाखड़ की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ताबड़तोड़ डकैती, झपटमारी व चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बने ‘कालिया’ गिरोह के मास्टरमाइंड दुर्दांत डकैत ‘कालिया’ को उसके एक प्रमुख शागिर्द के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से कई मामले खुले हैं, ऐसी खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे लुटेरे

यह कामयाबी मिली है, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन मे आदर्श नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र जाखड़ की टीम को। पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल इमरान, राहुल, उज्ज्वल और मुकेश शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO शैलेंद्र जाखड़

पकड़े गए खतरनाक डकैतों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 23 वर्षीय सुमित उर्फ कालिया, पुत्र महेंद्र, निवासी आजादपुर (दिल्ली) और 28 वर्षीय दीपक उर्फ कालू, पुत्र मदन, निवासी आजादपुर (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
धरे गए डकैतों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे गिरोह के मास्टरमाइंड ‘कालिया’ के खिलाफ विभिन्न थानों मे डकैती, झपटमारी व चोरी के आठ मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं दीपक उर्फ कालू पर पहले से दो मामले हैं।
बता दें कि उपरोक्त लुटेरे वही हैं, जिन्होंने 15 जून की सुबह करीब सवा आठ बजे इलाके मे एक सनसनीखेज लूटकांड को अंजाम दिया था। इस घटना में इस्तेमाल हथियार व लुटे गए ज्यादातर सामानों की बरामदगी पुलिस टीम ने कर ली है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।