दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर विक्की की गिरफ्तारी से खुले दर्जन सनसनीखेज मामले, दक्षिण पश्चिम दिल्ली ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा में सक्रिय शातिर अन्तर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर/स्नैचर अपुर उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से लूट/चोरी के छह दुपहिया वाहन व चार मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, इससे दिल्ली व हरियाणा के एक दर्जन संगीन मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, साउथ वेस्ट दिल्ली ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा जिला स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर मुकेश, ASI कृष्ण, हेड कांस्टेबल अमित, बलराम, योगेंद्र, सतीश, कांस्टेबल श्याम, नंद किशोर, नवीन व अशोक शामिल थे। पुलिस टीम ने इस शातिर अपराधी को राजधानी के रजोकरी पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP अभिनेन्द्र जैन

पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा 24 वर्षीय अपुर उर्फ विक्की, पुत्र इंदरजीत, निवासी मकान नंबर 138, रूपा वाली गली, निकट- अक्षरधाम बापू आश्रम, रजोकरी पहाड़ी (दिल्ली) की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। इसके खिलाफ दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।