दिल्ली: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा, बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक बड़े गिरोह के मास्टरमाइंड अमरजीत उर्फ बिट्टू को उसके चार अन्य सहयोगियों रविन्द्र कुमार, धर्मवीर, पवन दहिया व आकाशदीप के साथ गिरफ्तार कर, एक बड़े सट्टाबाज गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से सट्टे के धंधे में इस्तेमाल एक LED TV, एक लैपटॉप, दस मोबाइल फोन व 8 डायरी की भी बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, प्रशांत विहार सब डिवीजन के ACP विकास के निर्देशन तथा बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर सुधीर दहिया, ASI शिवचरण, कांस्टेबल प्रवीण, सोहनलाल, सुल्तान व महिला कांस्टेबल पूनम शामिल थी।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड 42 वर्षीय अमरजीत उर्फ बिट्टू, निवासी सुल्तानपुर माजरा डबास (दिल्ली) पिछले कई वर्षों से इस धंधे में संलिप्त था। जबकि 40 वर्षीय रविन्द्र कुमार, निवासी पूठ कलां (दिल्ली), 38 वर्षीय धर्मवीर, निवासी गांव फाजिलपुर, जिला सोनीपत (हरियाणा), 46 वर्षीय पवन दहिया, निवासी आदर्श नगर, सोनीपत (हरियाणा) और 36 वर्षीय आकाशदीप, निवासी बुध विहार, फेस- 1 (दिल्ली) धंधे में अमरजीत के प्रमुख सहयोगी थे।

SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह

पुलिस टीम ने उपर्युक्त पांचों सट्टेबाजों को रोहिणी के सेक्टर 5 इलाके में स्थित एक घर से गिरफ्तार किया है। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।