दिल्ली: आउटर नॉर्थ दिल्ली का बहुचर्चित ‘हनी हत्याकांड’ का खुलासा, भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के भलस्वा डेयरी इलाके में पिछले दिनों घटित ‘अमरदीप सिंह उर्फ हनी हत्याकांड’ का खुलासा कर दिया है। मामले में कदम उर्फ छोटू नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कुछ अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर दीपक दहिया व सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल पवन, अनिल कुमार, प्रदीप, कांस्टेबल अनिल, भूपेंद्र, देवेंद्र, जितेंद व चिंटू शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय

पकड़े गए अपराधी की पहचान 22 वर्षीय कदम उर्फ छोटू, पुत्र अमर सिंह, निवासी गांव मनौली, थाना कुंडली, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है।

सब इंस्पेक्टर दीपक दहिया

उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर, 20 की रात राजधानी के भलस्वा डेयरी इलाके में घातक हथियारों से लैस कुछ अपराधियो ने भलस्वा डेयरी स्थित श्रद्धानंद कॉलोनी निवासी अमरदीप सिंह उर्फ हनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आपराधिक चरित्र का मृतक अमरदीप सिंह उर्फ हनी भलस्वा डेयरी थाने का घोषित अपराधी था।
वारदात की वजह आपसी रंजिश बताई जाती है। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है