दिल्ली: आधा दर्जन मामलों मे संलिप्त/तीन संगीन मामलों मे भगोड़ा खूंखार अपराधी ‘अंशु उर्फ नेवला’ धरा गया, क्राइम ब्रांच (NR-1) के ACP विवेक त्यागी के निर्देशन मे इंस्पेक्टर आलोक राजन की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों मे ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से आतंक का पर्याय बने व तीन संगीन मामलों मे भगोड़ा घोषित शातिर अपराधी ‘अंशु उर्फ नेवला को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (NR-1) के ACP विवेक त्यागी के निर्देशन तथा अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर आलोक राजन के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे थानेदार योगेश, संदीप, हेड कांस्टेबल कुलदीप और संजीव शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP विवेक त्यागी

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 38 वर्षीय अंशु गुप्ता उर्फ नेवला, निवासी विशु विहार, उत्तमनगर (दिल्ली) के रूप मे हुई है।

इंस्पेक्टर आलोक राजन (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए खूंखार अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों मे 5 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह तीन मामलों मे भगोड़ा घोषित था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।