दिल्ली: ‘झारखंड प्राचार्य अपहरण/हत्याकांड’ के मुख्य सहित चार आरोपी धरे गए, साउथ ईस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोरल की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने झारखंड के गोड्डा जिला मे कुछ माह पहले घटित स्थानीय अब्दुल कलाम कॉलेज के प्राचार्य ‘मुल्ला नजीरुद्दीन अपहरण/हत्यकांड” के मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी झारखंड पुलिस की सूचना पर हुई। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह क़ामयाबी मिली है, राजधानी के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP राजेश देव के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP राजेश डोगरा के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर आकाश तोमर, थानेदार राजेंद्र, हेड कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल राजेंद्र, शाहजाद, लखन, कुलदीप और राकेश शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी रुस्तम अली, 32 वर्षीय साकिब, 25 वर्षीय सबन और 25 वर्षीय अमृत ठाकुर, पुत्र लाल मोहन ठाकुर के रूप मे हुई है।
बता दें कि उपरोक्त आरोपियों मे रुस्तम अली, मृतक का सगा भाई बताया जाता है। जबकि साकिब व सबन, रुस्तम अली के बेटे हैं। वारदात का कारण प्रॉपर्टी विवाद है, ऐसी सूचना सामने आ रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले झारखंड के गोड्डा जिला स्थित ‘अब्दुल कलाम कॉलेज’ के प्राचार्य मुल्ला नजीरुद्दीन का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस बाबत मृतक की पत्नी द्वारा स्थानीय थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।