दिल्ली: ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को आपातकालीन जरूरत में होम डिलीवरी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के फर्जी रैकेट का खुलासा, जामिया नगर थाने के SHO सतीश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे फर्जी रैकेट का खुलासा किया है, जो कोरोना कहर के बीच ऑनलाइन के माध्यम से लोगों की आपातकालीन जरूरत में होम डिलीवरी ऑक्सीजन सिलेंडर देने के नाम पर ठगी के धंधे में संलिप्त था। मामले में रैकेट के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताछ में पता चला है कि गिरोह अबतक करीब डेढ़ सौ जरूरतमंदों को अपना शिकार बना चुका है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है NFC सब डिवीजन के ACP अवनीश कुमार के निर्देशन तथा जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर योगेश तंवर, थानेदार जय प्रकाश, हेड कांस्टेबल नेमीचंद, सुरजीत, कांस्टेबल रमण, राजेश व अटल शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार(Ps जामिया नगर)

पकड़े गए आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मोहित कुमार उर्फ मोहित मल्होत्रा, पुत्र हरीश चंद, निवासी डीडीए फ्लैट्स, मदनगीर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
आरोपी से ठगी की रकम व वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, ठगी के तीन मामलों का खुलासा हुआ है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है, ऐसा सूत्र का कहना है।