दिल्ली: गांजा की बड़ी खेप के साथ दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन में ASI विनोद, कांस्टेबल प्रदीप व दिनेश की सूझबूझ से मिली कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो शातिर ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर, इनके पास से उत्तम क्वालिटी की 24.680 Kg गांजा की बरामदगी की है। पकड़े गए तस्करों से ड्रग तस्करी में इस्तेमाल एक कार की बरामदगी भी हुई है।

ACP विवेक भगत

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर राम निवास के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार विनोद, जांबाज कांस्टेबल प्रदीप व दिनेश शामिल थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो आरोपी

पकड़े गए दोनो ड्रग तस्करों की पहचान 27 वर्षीय जोनाईं, पुत्र शेख हुसैन, निवासी मकान नंबर H/4, NA-30, झुग्गी नंबर 58, जहांगीरपुरी (दिल्ली) और 22 वर्षीय इकराम, पुत्र आरिफ, निवासी C-113, जहांगीरपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि दोनो ड्रग तस्करों को मुकरबा चौक के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह दोनो आरोपी किसी अन्य ड्रग तस्कर को गांजा की सप्लाई देने जा रहे थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।