दिल्ली: गुर्गे के साथ गिरफ्तार शातिर लुटेरा शाहनवाज से खुले आधा दर्जन मामले, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शातिर लुटेरा मोहम्मद शाहनवाज को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चार्जर सहित एक लैपटॉप, एक LED टीवी, चांदी के रंग की धातु के बने छह बर्तन, छह मोबाइल फोन व मकान तोड़ने में इस्तेमाल तीन टूल्स की बरामदगी के साथ, इनसे छह सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के निर्देशन व तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राहुल मलन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रमेश, मक़सूद, कांस्टेबल पंकज, योगेंद्र, इरशाद व संदीप शामिल थे। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को साकेत इलाके से गिरफ्तार किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

पकड़े गए दोनो आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 24 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज, पुत्र मोहम्मद अकील मलिक, निवासी मकान नंबर ए-11/9बी, खिड़की एक्सटेंशन, मालवीय नगर (दिल्ली) और 21 वर्षीय देव आनंद उर्फ चिंटू, पुत्र अनिल मंडल, निवासी जे4/15, खिड़की एक्सटेंशन, मालवीय नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि अपराधी मोहम्मद शाहनवाज के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।